#मोबाइल टावर बंद
Explore tagged Tumblr posts
Text
Jamshedpur theft - सोनारी मोबाइल टावर से हजारों के सामान की चोरी, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के ज्योति चिल्ड्रेन गार्डन पर लगे मोबाइल टावर से सामान की चोरी कर ली गई. इस संबंध में सोनारी थाना में सेक्योरिटी सुभाष कुमार के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दर्ज शिकायत में बताया गया है कि 21 जुलाई के बाद से मोबाइल टावर ने काम करना बंद कर दिया. टावर की जांच की गई तो टावर में लगा पार्टस गायब मिला. विभागीय स्तर पर जांच की गई पर कोई…
0 notes
Text
औरंगाबाद में नक्सलियों ने बम से उड़ाया मोबाइल टावर
औरंगाबाद में नक्सलियों ने बम से उड़ाया मोबाइल टावर
Bihar: औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जुड़ाही पहाड़ी के पास स्थित मोबाइल टावर को नक्सलियों द्वारा बम से उड़ा देने का मामला सामने आया है, वहीं नक्सलियों ने किसान भवन को भी बम से हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया है, नक्सलियों द्वारा बम ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है, वही औरंगाबाद एसपी ने भी इस घटना की पुष्टि की है। Maoists blew up mobile tower in…
View On WordPress
#Bihar#breaking news#Naye subah#Patna news#औरंगाबाद#नईसुबह न्यूज़#बिहार लेटेस्ट न्यूज़#bihar Corona news#Bihar crime news#Bihar headline#Bihar news#daily news#local news#news#उत्तर प्रदेश#औरंगाबाद में नक्सलियों ने बम से उड़ाया मोबाइल टावर#जुड़ाही पहाड़ी#झारखंड#नक्सली संगठन#बंद#बम ब्लास्ट#बिहार#भाकपा माओवादी#माओवादी नेता प्रशांत बो��#मोबाइल टावर#शीला मरांडी
0 notes
Link
जामताड़ा नाम ही काफी है -
"जामताड़ा" नाम "जामा" और "ताड़" शब्द से मिलकर बना है। "जामा" का संथाली भाषा में अर्थ होता है "साँप" और "ताड़" का अर्थ होता है "आवास"। इसका यह नाम इसलिए रखा गया है क्योंकि यहाँ पर साँप बड़ी संख्या में पाए जाते हैं।ये तो हुआ इसके नाम का अर्थ सहित विश्लेषण लेकिन जामताड़ा कुछ और भी चीजें के लिए बहुत प्रसिद्ध हुआ -वो था ऑनलाइन फ्रॉड |ऑनलाइन फ्रॉड के लिए ये शहर इतना प्रसिद्ध हुआ की बॉलीवुड में इसके नाम से एक फिल्म भी बन गयी |जामताड़ा भारत के झारखण्ड राज्य के जामताड़ा ज़िले में स्थित एक शहर है। यह ज़िले का मुख्यालय भी है। जामताड़ा को बॉक्साइट की खदानों के लिए भी जाना जाता है। यह खदानें इसकी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। खदानों के अलावा जामताड़ा में सादगी भरे गाँव और मनोहारी पर्वत विहार पार्क हैं।
आईटी और कंप्यूटर के ज्ञान में पिछली सीट पर रहने वाले इतने माहिर कैसे ?
पूर्वी झारखंड का यह दूरदराज का जिला कंप्यूटर जानने वाले जिलों की फेहरिस्त में निचले पायदान पर है| ज्यादातर गरीब किसानों से आबाद इस जिले में घरों को दिन में मुश्किल से पांच घंटे बिजली मिलती है| इसके बाद भी यहां के करीब 100 गांव फोन पर बरगलाकर क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जानकारी निकलवाने वाले फिशिंग उद्योग के केंद्र के तौर पर उभरे हैं|इन गांवों के नजदीक लगे सेलफोन टावरों पर रोज हजारों कॉल दर्ज की जाती हैं| ये कॉल बेतरतीब और अनजान नंबरों पर की जाती हैं ताकि भोले-भाले लोगों को शिकार बनाया जा सके, जो इन फर्जी 'बैंक अधिकारी' को अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड के ब्यौरे बता दें और अपने खाते में जमा गाढ़ी कमाई से हाथ धो बैठें| कुछ महीने पहले 'एसबीआइ की मेन ब्रांच' के नाम से कॉल करने वाला शख्स मैट्रिक पास बेरोजगार 24 वर्षीय राम मंडल हो सकता था| वह अब जेल में है, फिर भी वह जामताड़ा के सुंदोरजोरी गांव का हीरो है|
उसने अपनी आखिरी फिशिंग कॉल मई के उमस भरे एक रविवार को की थी| वह दरअसल गांव के कुछ युवा कद्रदानों को सिखाने के लिए अपने हुनर की नुमाइश भर कर रहा था कि पुलिस ने धावा बोल दिया|देश के किसी भी कोने में साइबर ठगी होती है, तो 80 फीसदी मामलों में जामताड़ा के करमाटांड़ का मोबाइल लोकेशन आता है| ठगी किसी भी राज्य में हो, वहां की पुलिस यहां जरूर आती है |पिछले ढाई महीने में 7 राज्यों की पुलिस यहां 21 बार छापेमारी कर चुकी है |यहां के मनी हैकर पूरे देश के लिए चुनौती बने हुए है|
ऑनलाइन फ्रॉड की शुरवात कैसे हुई -
माना ये जाता है की इस शहर के कुछ लड़के नौकरी की तलाश में दिल्ली गये|और ये लोग वहाँ के वेबसाइट में काम करने लगे |जो बॉलीवुड के लोगों की धुंदली तस्वीर पहचानने के लिए कहते थे और लोगों को बड़े -बड़े इनाम देने के लिए कहते थे | लोगों से कुछ रजिस्ट्रेशन फीस लेते थे |और फीस जैसे ही अकाउंट में आती थी ये लोग कॉल उठाना बंद कर देते थे |लेकिन ये काम करने के बाद कुछ लड़के अपने सहर वापस लौट आये और यहाँ भी ऐसा काम करने की सोचे |देश के सबसे गरीब सूबे में, जहां नौजवानों के लिए ज्यादा मौके नहीं हैं|इसलिए कई युवा भी इस ऑनलाइन फ्रॉड में इनसे जुड़ गये |
जामताड़ा जिले में 1,161 गांव हैं और इनमें से करीब 100 गांवों को छोड़कर बाकी की ज्यादातर आबादी बारिश पर निर्भर खेती से गुजारा करती है|और पुलिस जब इन गावों तक पहुंची तो उनका मानना था की इस गांव में ये एक उद्योग बन चूका है |जामताड़ा के एसपी इन बेलगाम निर्माण कार्यों की ओर इशारा करते हैं जो कर्मटांड थाने में पडऩे वाले गांवों में हो रहे हैं और वे यह भी कहते हैं कि इन गांवों के लोग गैर-कानूनी तरीकों से आई रकमों से मालामाल हैं|
जामताड़ा के दो गांव साइबर अपराध के गढ़ -
जामताड़ा में कालाझरिया और दुधनिया गांव साइबर अपराध की पहचान बन गए हैं| कालाझरिया में एक मोबाइल टावर लगा है जिस पर हर दिन 2,500 कॉल आती हैं ये के गांव के लोगों का कहना ही अलग है और वो ये कहते नहीं थकते की की 2010 से 2014 तक बे रोकटोक चलने वाली कमाई के रुकने के लिए वो पुलिस और पत्रकार को दोषी मानते है | क्योकि यहाँ पहली गिरफ़तारी 2014 में हुई थी |और इसके बाद से इन कामो में कमी आ गयी है | लेकिन अब भी वहाँ के दुधनिया नए शानदार पक्के मकानों से चमचमा रहा है |
शहर जामताड़ा में क्यों रिसर्च करना चाहती है अमेरिकन रिसर्च टीम -
आपको शायद ये लग रहा है की ये कोई अच्छा काम तो नहीं जो अमेरिकन रिसर्च टीम इसमें रूचि दिखा रही है | लेकिन आपको बता दूँ की उनका अध्ययन ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर नहीं है वो ये जानने चाहते है की कैसे ज्यादातर निरक्षर और कम पढ़े लिखे लोग जिनका ��ईटी और साइबर से कोई नाता नहीं और जिन गावों में लाइट भी मुश्किल से आती हो |वहाँ के लोग इतने माहिर कैसे है | कैसे एक हाई स्कूल भी पूरा न करना वाला लड़का एक सांसद को ठग लेता है | अभी हाल में पंजाब के मुख्यमंत्री की पत्नी जो भी सांसद है उनसे 23 लाख का फ्रॉड हुआ था उसके भी तार जामताड़ा से जुड़ते दिखाई दे रहे है |देश के किसी भी कोने में साइबर ठगी होती है, तो 80 फीसदी मामलों में जामताड़ा के करमाटांड़ का मोबाइल लोकेशन आता है|
इन हैकरों ने मुंबई और कोलकाता जैसे महानगरों में अलीशान मकानें बनाई हैं| इनके पास ऐशो आराम के हर साधन मौजूद हैं| इस क्राइम सिंडिकेट में बीसियों गांवों के सैकड़ो टीन एजर्स शामिल हैं| हो सकता है की इनके पास पढ़ने लिखने के साधन न होने के वजह से और गरीबी की वजह से भी ये इन कामो में जुड़ते गये हो | लेकिन इनकी दिमाग की ताकत कहे या स्मार्टनेस को भी झुटलाया नहीं जा सकता है |हो सकता है इन्हे अच्छे कामो में लगाया जाये या इनके दिमाग का प्रयोग आईटी में किया जाये तो हो सकता है ये देश को बहुत आगे ले जा सकते है |हमारे काम है की आपको सामने हमेशा एक अलग नजरिया पेश करे |
#हर दिन 2#सेलफोनटावरों#साँपबड़ीसंख्यामेंपाएजाते#साइबरअपराधकेगढ़#मनीहैकर#भारतकेझारखण्डराज्य#बॉक्साइटकीखदानों#फ्रॉडोंकेहब#फिशिंगकॉलमईकेउमस#फिशिंगउद्योगकेकेंद्र#फिशिंगउद्योग#डेबिटयाक्रेडिटकार्डकेब्यौरे#झारखंडकायहदूरदराजकाजिला#जामताड़ानामहीकाफीहै#जामताड़ाजिलेमें#जामताड़ा#कालाझरियाऔरदुधन��यागांव#करमाटांड़कामोबाइललोकेशन#ऑनलाइनफ्रॉडकीशुरवातकैसेहु#ऑनलाइनफ्रॉड#एसबीआइकीमेनब्रांच#80फीसदीमामलोंमेंजामताड़ाके#jamtara#अमेरिकनरिसर्चटीम#अर्थव्यवस्थाकीरीढ़#आईटी औरकंप्यूटरकेज्ञान
1 note
·
View note
Text
बड़ी टेलीकॉम कंपनी बिहार में समेट सकती है कारोबार:दबंगों ने एक दिन 2 हजार मोबाइल टावर बंद कराया, करोड़ों का नुकसान; 9 हजार लोगों के रोजगार पर संकट
बड़ी टेलीकॉम कंपनी बिहार में समेट सकती है कारोबार:दबंगों ने एक दिन 2 हजार मोबाइल टावर बंद कराया, करोड़ों का नुकसान; 9 हजार लोगों के रोजगार पर संकट
मोबाइल टावर बंद कराने के आरोप में 3 दिन पहले कटिहार के प्राणपुर थाना की पुलिस ने एक को किया था गिरफ्तार। कटिहार में कार्रवाई, गया में चल रही जांचन्यूज एजेंसी को गया जिले के डेल्हा थाना में एक टेलीकॉम कंपनी के OSD की तरफ से किए गए रिटेन कंप्लेन की कॉपी मिली है। इसमें बेगूसराय के अंजनी कुमार, गजनफर नवाब, मुजफ्फरपुर के अवधेश कुमार चौधरी, गया के पंकज कुमार सिंह और उदय कुमार सिंह पर षडयंत्र रचने का…
View On WordPress
0 notes
Text
बिहार न्यूज़ लाइव: प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों का धरना, मोबाइल टावर उड़ा
बिहार न्यूज़ लाइव: प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों का धरना, मोबाइल टावर उड़ा
बिहार बंद लाइव अपडेट: नक्सल बंद के मद्देनजर बिहार पुलिस हाई अलर्ट पर है. नक्सलियों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. पुलिस उसकी हर हरकत का जवाब देने में सक्षम है और पूरी तरह तैयार है। सीआरपीएफ, एसएसबी, कोबरा, एसटीएफ और जिला पुलिस बिहार के उन जिलों में एक संयुक्त रणनीति पर काम कर रही है जहां नक्सलियों की मजबूत मौजूदगी है।
View On WordPress
0 notes
Text
Naxalites in Madanpur block called India bandh from tomorrow | मदनपुर प्रखंड में नक्सलियों ने कल से बुलाया भारत बंद
Naxalites in Madanpur block called India bandh from tomorrow | मदनपुर प्रखंड में नक्सलियों ने कल से बुलाया भारत बंद
औरंगाबाद2 घंटे पहले कॉपी लिंक प्रतिकात्मक फोटो। औरंगाबाद में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हथियारबंद दस्तों ने मदनपुर थाना क्षेत्र के जुड़ाही गांव में स्थित मोबाइल टावर व पंचायत भवन को विस्फोटक से उड़ा दिया है । दरअसल, प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 23 नवंबर से 25 नवंबर तक अपने माओवादी नेता प्रशांत बोष उर्फ किशन दा और उनकी पत्नी शिला मरांडी की गिरफ्तारी के बाद भारत बंद…
View On WordPress
0 notes
Text
Patna: वाराणसी होते हुए, बिहार के राजगीर से पटना, बक्सर होकर चलेगी ट्रेन...
Patna: कोरोना संक्रमण के कारण बंद हुई आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन दोबारा से शुरू होने जा रही है। इससे दक्षिण भारत के मंदिर और पर्यटक स्थलों की सैर के साथ ही यात्री वाराणसी के तीर्थ स्थलों का भी दर्शन कर सकेंगे। एक यात्री के लिए 14 दिन और 13 रात का किराया 13,230 रखा गया है। ट्रेन की 150 सीटों की बुकिंग अब तक हो चुकी है। इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि इस ट्रेन के खोले जाने के लिए पर्यटकों काफी मांग कर रहे थे। इसके कारण कोरोना काल के लंबे अर्से के बाद फिर से आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है। यह ट्रेन 20 अक्टूबर को राजगीर से खुलेगी और बिहारशरीफ, नालंदा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) होते हुए तिरुपति (बालाजी), मदुरई (मीनाक्षी मंदिर), रामेश्वरम (रामनाथस्वामी मंदिर), कन्याकुमारी ( कन्याकुमारी टेंपल व विवेकानंद रॉक) और त्रिवेंद्रम (पदमाननस्वामी टेंपल) सहित यात्रियों को वाराणसी के तीर्थ स्थल का दर्शन कराते हुए दो नवंबर को लौटकर आएगी। आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन पहली बार आरा, बक्सर, दिलदार नगर और डीडीयू (मुगलसराय) होते हुए जाएगी। कोरोना के बाद यह पहली पर्यटन स्पेशल ट्रेन है। 14 दिन और 13 रात में यात्रा पूरी होगी। स्लीपर क्लास से यात्रा, शाकाहारी भोजन इस यात्रा में पर्यटकों के लिए स्लीपर क्लास से यात्रा, शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस और रहने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था होगी। वहीं, प्रत्येक कोच में सुरक्षा और मदद के लिए सिक्यूरिटी गार्ड और टूर एस्कार्ट की व्यवस्था के अलावा मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध होंगे। ऐसे करा सकेंगे बुकिंग इच्छुक पर्यटक आइआरसीटीसी की वेबसाइट से यात्रा संबंधी विस्तृत जानकारी लेने के अलावा बुकिंग करा सकते हैं। आइआरसीटीसी बिस्कोमान टावर, पश्चिमी गांधी मैदान स्थित कार्यालय और मोबाइल नंबर 9771440056, 9771440016 से भी जानकारी प्राप्त कर ��कते है। आइआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट से भी टिकट की बुकिंग कराई जा सकती है। डेस्क रुम की रिपोर्ट Read the full article
0 notes
Link
0 notes
Text
Jamshedpur two cyber crime - जमशेदपुर में दो साइबर क्राइम, 1. बिरसानगर के व्यक्ति के एकाउंट बंद हो जाने का मैसेज भेजकर कर दी लाखों की ठगी, 2. टेल्को के व्यक्ति के खाते से खाता चालू करने के नाम पर ठगी
जमशेदपुर : जमशेदपुर में साइबर बदमाशों द्वारा लोगों की मोबाइल पर विभिन्न प्रकार के मैसेज भेजकर लाखों की ठगी कर रहे है. लोग जानबूझकर भी साइबर बदमाशों के हाथों से शिकार हो रहे है. ऐसी ही एक घटना जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के गणेश टावर निवासी विजय कुमार झा के साथ घटी हैं. साइबर बदमाशों ने उनके खातों से एक लाख से अधिक रुपए की निकासी कर ली. घटना 11 फरवरी के दिन 11:00 बजे की है. विजय कुमार झा का…
View On WordPress
0 notes
Text
मोबाइल नेटवर्क बाधित करने के विरोध पर जान से मारने की धमकी, मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी
मोबाइल नेटवर्क बाधित करने के विरोध पर जान से मारने की धमकी, मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी
Death threats for protesting against disrupting mobile network, FIR registered in the case चैनपुर थाना Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बढ़ौना में मोबाइल टावर बंद करने की सूचना पर मौके पर पहुंचे टेक्निशियन के द्वारा बेवजह मोबाइल नेटवर्क मैनुअली बंद करने का जब विरोध किया गया तो, अनाधिकृत व्यक्ति के द्वारा गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी गई, उक्त मामले में टेक्नीशियन के…
View On WordPress
#Bhabua Chainpur#Bhabua Hindi news#bihar Corona news#Bihar crime news#Bihar headline#Bihar news#daily news#Death threats for protesting against disrupting mobile network#FIR registered in the case#kaimur bhabua#local news#news#sasaram rohtas#एससीएसटी#चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह#जान से मारने की धमकी#टेक्नीशियन#प्राथमिकी दर्ज#बढ़ौना का मोबाइल टावर#मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी#मोबाइल टावर बंद#मोबाइल नेटवर्क#मोबाइल नेटवर्क बाधित करने के विरोध पर जान से मारने की धमकी
0 notes
Photo
जामताड़ा नाम ही काफी है -
"जामताड़ा" नाम "जामा" और "ताड़" शब्द से मिलकर बना है। "जामा" का संथाली भाषा में अर्थ होता है "साँप" और "ताड़" का अर्थ होता है "आवास"। इसका यह नाम इसलिए रखा गया है क्योंकि यहाँ पर साँप बड़ी संख्या में पाए जाते हैं।ये तो हुआ इसके नाम का अर्थ सहित विश्लेषण लेकिन जामताड़ा कुछ और भी चीजें के लिए बहुत प्रसिद्ध हुआ -वो था ऑनलाइन फ्रॉड |ऑनलाइन फ्रॉड के लिए ये शहर इतना प्रसिद्ध हुआ की बॉलीवुड में इसके नाम से एक फिल्म भी बन गयी |जामताड़ा भारत के झारखण्ड राज्य के जामताड़ा ज़िले में स्थित एक शहर है। यह ज़िले का मुख्यालय भी है। जामताड़ा को बॉक्साइट की खदानों के लिए भी जाना जाता है। यह खदानें इसकी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। खदानों के अलावा जामताड़ा में सादगी भरे गाँव और मनोहारी पर्वत विहार पार्क हैं।
आईटी और कंप्यूटर के ज्ञान में पिछली सीट पर रहने वाले इतने माहिर कैसे ?
पूर्वी झारखंड का यह दूरदराज का जिला कंप्यूटर जानने वाले जिलों की फेहरिस्त में निचले पायदान पर है| ज्यादातर गरीब किसानों से आबाद इस जिले में घरों को दिन में मुश्किल से पांच घंटे बिजली मिलती है| इसके बाद भी यहां के करीब 100 गांव फोन पर बरगलाकर क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जानकारी निकलवाने वाले फिशिंग उद्योग के केंद्र के तौर पर उभरे हैं|इन गांवों के नजदीक लगे सेलफोन टावरों पर रोज हजारों कॉल दर्ज की जाती हैं| ये कॉल बेतरतीब और अनजान नंबरों पर की जाती हैं ताकि भोले-भाले लोगों को शिकार बनाया जा सके, जो इन फर्जी 'बैंक अधिकारी' को अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड के ब्यौरे बता दें और अपने खाते में जमा गाढ़ी कमाई से हाथ धो बैठें| कुछ महीने पहले 'एसबीआइ की मेन ब्रांच' के नाम से कॉल करने वाला शख्स मैट्रिक पास बेरोजगार 24 वर्षीय राम मंडल हो सकता था| वह अब जेल में है, फिर भी वह जामताड़ा के सुंदोरजोरी गांव का हीरो है|
उसने अपनी आखिरी फिशिंग कॉल मई के उमस भरे एक रविवार को की थी| वह दरअसल गांव के कुछ युवा कद्रदानों को सिखाने के लिए अपने हुनर की नुमाइश भर कर रहा था कि पुलिस ने धावा बोल दिया|देश के किसी भी कोने में साइबर ठगी होती है, तो 80 फीसदी मामलों में जामताड़ा के करमाटांड़ का मोबाइल लोकेशन आता है| ठगी किसी भी राज्य में हो, वहां की पुलिस यहां जरूर आती है |पिछले ढाई महीने में 7 राज्यों की पुलिस यहां 21 बार छापेमारी कर चुकी है |यहां के मनी हैकर पूरे देश के लिए चुनौती बने हुए है|
ऑनलाइन फ्रॉड की शुरवात कैसे हुई -
माना ये जाता है की इस शहर के कुछ लड़के नौकरी की तलाश में दिल्ली गये|और ये लोग वहाँ के वेबसाइट में काम करने लगे |जो बॉलीवुड के लोगों की धुंदली तस्वीर पहचानने के लिए कहते थे और लोगों को बड़े -बड़े इनाम देने के लिए कहते थे | लोगों से कुछ रजिस्ट्रेशन फीस लेते थे |और फीस जैसे ही अकाउंट में आती थी ये लोग कॉल उठाना बंद कर देते थे |लेकिन ये काम करने के बाद कुछ लड़के अपने सहर वापस लौट आये और यहाँ भी ऐसा काम करने की सोचे |देश के सबसे गरीब सूबे में, जहां नौजवानों के लिए ज्यादा मौके नहीं हैं|इसलिए कई युवा भी इस ऑनलाइन फ्रॉड में इनसे जुड़ गये |
जामताड़ा जिले में 1,161 गांव हैं और इनमें से करीब 100 गांवों को छोड़कर बाकी की ज्यादातर आबादी बारिश पर निर्भर खेती से गुजारा करती है|और पुलिस जब इन गावों तक पहुंची तो उनका मानना था की इस गांव में ये एक उद्योग बन चूका है |जामताड़ा के एसपी इन बेलगाम निर्माण कार्यों की ओर इशारा करते हैं जो कर्मटांड थाने में पडऩे वाले गांवों में हो रहे हैं और वे यह भी कहते हैं कि इन गांवों के लोग गैर-कानूनी तरीकों से आई रकमों से मालामाल हैं|
जामताड़ा के दो गांव साइबर अपराध के गढ़ -
जामताड़ा में कालाझरिया और दुधनिया गांव साइबर अपराध की पहचान बन गए हैं| कालाझरिया में एक मोबाइल टावर लगा है जिस पर हर दिन 2,500 कॉल आती हैं ये के गांव के लोगों का कहना ही अलग है और वो ये कहते नहीं थकते की की 2010 से 2014 तक बे रोकटोक चलने वाली कमाई के रुकने के लिए वो पुलिस और पत्रकार को दोषी मानते है | क्योकि यहाँ पहली गिरफ़तारी 2014 में हुई थी |और इसके बाद से इन कामो में कमी आ गयी है | लेकिन अब भी वहाँ के दुधनिया नए शानदार पक्के मकानों से चमचमा रहा है |
शहर जामताड़ा में क्यों रिसर्च करना चाहती है अमेरिकन रिसर्च टीम -
आपको शायद ये लग रहा है की ये कोई अच्छा काम तो नहीं जो अमेरिकन रिसर्च टीम इसमें रूचि दिखा रही है | लेकिन आपको बता दूँ की उनका अध्ययन ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर नहीं है वो ये जानने चाहते है की कैसे ज्यादातर निरक्षर और कम पढ़े लिखे लोग जिनका आईटी और साइबर से कोई नाता नहीं और जिन गावों में लाइट भी मुश्किल से आती हो |वहाँ के लोग इतने माहिर कैसे है | कैसे एक हाई स्कूल भी पूरा न करना वाला लड़का एक सांसद को ठग लेता है | अभी हाल में पंजाब के मुख्यमंत्री की पत्नी जो भी सांसद है उनसे 23 लाख का फ्रॉड हुआ था उसके भी तार जामताड़ा से जुड़ते दिखाई दे रहे है |देश के किसी भी कोने में साइबर ठगी होती है, तो 80 फीसदी मामलों में जामताड़ा के करमाटांड़ का मो��ाइल लोकेशन आता है|
इन हैकरों ने मुंबई और कोलकाता जैसे महानगरों में अलीशान मकानें बनाई हैं| इनके पास ऐशो आराम के हर साधन मौजूद हैं| इस क्राइम सिंडिकेट में बीसियों गांवों के सैकड़ो टीन एजर्स शामिल हैं| हो सकता है की इनके पास पढ़ने लिखने के साधन न होने के वजह से और गरीबी की वजह से भी ये इन कामो में जुड़ते गये हो | लेकिन इनकी दिमाग की ताकत कहे या स्मार्टनेस को भी झुटलाया नहीं जा सकता है |हो सकता है इन्हे अच्छे कामो में लगाया जाये या इनके दिमाग का प्रयोग आईटी में किया जाये तो हो सकता है ये देश को बहुत आगे ले जा सकते है |हमारे काम है की आपको सामने हमेशा एक अलग नजरिया पेश करे |
#जामताड़ा नाम ही काफी है - जामताड़ा नाम जामा और ताड़ शब्द से मिलकर बना है। जामा का संथाली भाषा में#1161गांव हैं#23लाखकाफ्रॉडहुआ#500कॉलआती#80फीसदीमामलोंमेंजामताड़ाके#jamtara#अमेरिकनरिसर्चटीम#अर्थव्यवस्थाकीरीढ़#आईटी औरकंप्यूटरकेज्ञान#एसबीआइकीमेनब्रांच#ऑनलाइनफ्रॉड#ऑनलाइनफ्रॉडकीशुरवातकैसेहुई#करमाटांड़कामोबाइललोकेशन#कालाझरियाऔरदुधनियागांव#जामताड़ा#जामताड़ाजिलेमें#जामताड़ानामहीकाफीहै#झारखंडकायहदूरदराजकाजिला#डेबिटयाक्रेडिटकार्डकेब्यौरे#फिशिंगउ���्योग#फिशिंगउद्योगकेकेंद्र#फिशिंगकॉलमईकेउमस#फ्रॉडोंकेहब#बॉक्साइटकीखदानों#भारतकेझारखण्डराज्य#मनीहैकर#साइबरअपराधकेगढ़#साँपबड़ीसंख्यामेंपाएजाते#सेलफोनटावरों
1 note
·
View note
Text
अब अपनी मांग मनवाने का नया ट्रेण्ड, ऊंचाई पर चढ़ो और दिखा दो ड्रामा Divya Sandesh
#Divyasandesh
अब अपनी मांग मनवाने का नया ट्रेण्ड, ऊंचाई पर चढ़ो और दिखा दो ड्रामा
जयपुर। राजस्थान में अब अपनी मांग मनवाने का नया ट्रेण्ड चल निकला है। यह ट्रेण्ड ऊंचाई पर चढक़र ड्रामा करने का है। बीते 25 दिनों में छह ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें इस हाई वोल्टेज ड्रामे के कारण पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दिक्कतें उठानी पड़ी हैं। शनिवार रात नागौर जिले के मेड़ता रोड़ में जमीन विवाद की रंजिश को लेकर दो परिवारों में हुई मारपीट के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी व खेत में रास्ते के विवाद को सुलझाने की मांग को लेकर एक युवती पानी की टंकी पर चढ़ गई।
सूचना मिलते ही मेड़ता सीओ विक्रम सिंह भाटी, तहसीलदार छीतरसिंह जोधा, एसएचओ छीतरसिंह शेखावत सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और युवती से उतरने की समझाइश की गई पर युवती पर इसका कोई असर नहीं हुआ और युवती नीचे नहीं आई। आखिरकार सभी अधिकारियों द्वारा उसकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देने व उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का भरोसा देने के बाद रात करीब 1 बजे युवती पानी की टंकी से नीचे उतरी।
डेगाना तहसील के दुगोरदासा निवासी रामलाल व हजारीराम विश्नोई में जमीन विवाद व मुकदमेबाजी होने के बाद धीरे-धीरे दोनों परिवार मेड़ता रोड के बाइपुरा में आकर रहने लग गए। शनिवार दोपहर को रामलाल व दूसरे पक्ष के रामलाल विश्नोई, हजारीराम के पुत्र सुनील आदि में लड़ाई-झगड़ा हो गया। पुलिस द्वारा शाम को मेडिकल करवाया जा रहा था कि एक पक्ष रामलाल की पुत्री भंवरी दूसरे पक्ष के रामलाल व सुनील सहित कुछ लोगों की गिरफ्तारी व खेत में रास्ते का विवाद सुलझाने की मांग को लेकर मेड़ता रोड स्थित जारोड़ा तिराहा के पास में पानी की टंकी पर चढ़ गई।
यह खबर भी पढ़ें: इस महिला ने 10 मर्दों के साथ बनाया शारीरिक संबंध! लेकिन एक भी नहीं कर पाया संतुष्ट, बताई ये वजह
पुलिस व प्रशासन के आने के बाद पूरी रात भंवरी से समझाइश कर कड़ी मशक्कत कर ��से नीचे उतारने के प्रयास किए गए। आखिरकार सभी अधिकारियों द्वारा उसकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देने व उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का भरोसा देने के बाद रात करीब 1 बजे युवती पानी की टंकी से नीचे उतरी। भंवरी के पानी की टंकी से नीचे आने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने सामान्य जांच की। ग्लूकोज व जरूरी दवाएं भी दी गई। जब वह पूरी तरह ठीक हो गया तो उसके परिवार के लोग मिले। सभी ने उसे ��मझाया।
छह घटनाएं-सभी में ड्रामा प्रदेश भर में पिछले 25 दिन में ऐसे ड्रामे की यह छठी घटना है। इससे पहले 4 जून को कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र में केशवपुरा इलाका स्थित रामजानकी मंदिर के पास एक युवक पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं होने पर मोबाइल टावर पर चढ़ा था। यही युवक 7 जून को दोबारा उसी बंद मोबाइल टावर पर चढ़ा। दोनों बार युवक बाइक छोडऩे की मांग पर अड़ा रहा था। जिसे समझा-बुझाकर नीचे उतारा गया था। 19 जून को कोटा में अपनी मांग मनवाने के लिए एक महिला अपने 13 साल के बेटे को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गई थी। इसे स्थानीय पार्षद की समझाइश के बाद नीचे उतारा गया। 20 जून को कोटा में ही उधार चुकाने के लिए मां से 500 रुपये की मांग करता हुआ युवक हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। 01 जुलाई को अलवर में एक युवक नशे की हालत में परिवार में चल रहे झगड़े से परेशान होकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। करीब 3 घंटे की मशक्कत कर उसे नीचे उतारा गया। अब 3 जुलाई को नागौर के मेड़ता रोड में जमीन विवाद की रंजिश को लेकर दो परिवारों में हुए विवाद के बाद युवती पानी की टंकी पर चढ़ गई। जिसे करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद उतारा गया है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes
Text
नक्सली इंडिया नक्सलियों ने उड़ाया मोबाइल टावर औरंगाबाद बिहार झांझ
नक्सली इंडिया नक्सलियों ने उड़ाया मोबाइल टावर औरंगाबाद बिहार झांझ
रिपोर्ट – संजय सिन्हा औरंगाबाद। भारत बंद होने से पहले बिहार के औरंगाबाद में नक्सलियों ने खौफ दिखाया है. नक्सलियों ने सोमवार को यहां एक मोबाइल टावर को उड़ा दिया। पास का किसान भवन भी क्षतिग्रस्त हो गया। नक्सलियों ने मंगलवार से भारत में तीन दिन के बंद का ऐलान किया है. झारखंड में वरिष्ठ नक्सली कमांडर प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के खिलाफ बंद था। जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के…
View On WordPress
0 notes
Text
सरकार के खिलाफ लामबंद होकर किया प्रदर्शन,गांवो में किसानों ने किए जियो के मोबाइल टावर बंद – Satya khabar india | Hindi News | न्यूज़ इन हिंदी | Breaking News in Hindi
सरकार के खिलाफ लामबंद होकर किया प्रदर्शन,गांवो में किसानों ने किए जियो के मोबाइल टावर बंद – Satya khabar india | Hindi News | न्यूज़ इन हिंदी | Breaking News in Hindi
सत्यखबर,चढ़ीगढ़ केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देश भर के किसान दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हुए हैं..और इन तीन कानूनों को अंबानी अडानी के फायदे में होने का बताकर कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं…वहीं अब प्रदेश के अलग अलग इलाकों में किसानों ने अंबानी के खिलाफ अपना मौर्चा खोल दिया है…जिसके चलते किसानों ने जहां कल रिलायंस के पेट्रोल पंप को बंद कर अनिश्चितकालीन धरना दिया था वहीं आज किसानों…
View On WordPress
0 notes
Text
Coronavirus Novel Corona Covid 19 4 oct | Coronavirus Novel Corona Covid 19 News World Cases Novel Corona Covid 19 | सऊदी अरब ने 7 महीने बाद मक्का खोला, 18 अक्टूबर से 40 हजार लोगों को नमाज की इजाजत; दुनिया में 3.52 करोड़ मरीज
New Post has been published on https://jordarnews.in/coronavirus-novel-corona-covid-19-4-oct-coronavirus-novel-corona-covid-19-news-world-cases-novel-corona-covid-19-%e0%a4%b8%e0%a4%8a%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%85%e0%a4%b0%e0%a4%ac-%e0%a4%a8%e0%a5%87/
Coronavirus Novel Corona Covid 19 4 oct | Coronavirus Novel Corona Covid 19 News World Cases Novel Corona Covid 19 | सऊदी अरब ने 7 महीने बाद मक्का खोला, 18 अक्टूबर से 40 हजार लोगों को नमाज की इजाजत; दुनिया में 3.52 करोड़ मरीज
Hindi News
International
Coronavirus Novel Corona Covid 19 4 Oct | Coronavirus Novel Corona Covid 19 News World Cases Novel Corona Covid 19
लंदन/ वॉशिंगटन31 मिनट पहले
सऊदी में पहले फे�� में 6 हजार लोगों की मक्का जाने की इजाजत दी गई है। महामारी के चलते इस साल केवल 1 हजार लोगों को ही हज यात्रा की इजाजत मिली थी।
दुनिया में मौतों का आंकड़ा 10.39 लाख के पार, 2.59 करोड़ से ज्यादा लोग स्वस्थ
अमेरिका में 76.05 लाख संक्रमित, 2.14 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं
सऊदी अरब में सात महीने बाद रविवार से मुस्लिमों के धार्मिक स्थल मक्का को उमरा के लिए खोल दिया गया। इसके लिए जरूरी सावधानियों का ध्यान रखा गया है। इसे तीन चरणों में खोला जाएगा। पहले चरण में सऊदी के 6 हजार लोगों को जाने की इजाजत होगी।
दूसरे स्टेज में 18 अक्टूबर के बाद ज्यादा से ज्यादा 15,000 जायरीनों और नमाज के लिए 40,000 लोगों को इजाजत दी जाएगी। उमरा के लिए लोगों को मोबाइल एप्लिकेशन से आवेदन करना होगा, ताकि भीड़ से बचा जा सके। हज मंत्री ने कहा कि देश के बाहर के जायरीन 1 नवम्बर से मक्का जा सकेंगे।
केवल एक हजार लोगों को ही हज की इजाजत दी गई थी
सऊदी अरब में अब तक 3 लाख 35 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित मिल चुके हैं जबकि 4850 मौतें हो चुकी हैं। उमरा में हर साल पूरी दुनिया से लाखों मुसलमान पहुंचते हैं। कोरोना के चलते इस साल सऊदी में रहने वाले केवल एक हजार लोगों को ही हज की इजाजत दी गई थी।
दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ 52 लाख 48 हजार 485 हो गया है। राहत की बात है कि इनमें 2 करोड़ 62 लाख 25 हजार 246 लोग ठीक भी हो चुके हैं। अभी 79 लाख 83 हजार 698 मरीजों का इलाज चल रहा है। मरने वालों का आंकड़ा 10.39 लाख के पार हो चुका है। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।
इन 10 देशों में कोरोना का असर सबसे ज्यादा
देश
संक्रमित मौतें ठीक हुए अमेरिका 76,17,110 2,14,424 48,32,989 भारत 65,73,678 1,01,997 55,27,934 ब्राजील 49,06,833 1,46,011 42,48,574 रूस 12,15,001 21,358 9,79,143 कोलंबिया 8,48,147 26,556 7,57,801 पेरू 8,24,985 32,665 7,00,868 स्पेन 8,10,807 32,086 उपलब्ध नहीं अर्जेंटीना 7,90,818 20,795 6,26,114 मैक्सिको 7,57,953 78,880 5,45,530 साउथ अफ्रीका 6,79,716 16,938 6,12,763
ब्रिटेन: 700 से ज्यादा स्टूडेंट्स संक्रमित
ब्रिटेन के नार्थम्बुरिया यूनिवर्सिटी के 700 से ज्यादा स्टूडेंट्स संक्रमित मिले हैं। पॉजिटिव पाए गए सभी स्टूडेंट्स को सेल्फ आइसोलेशन में जाने के लिए कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर उन्हें बाहर किया जा सकता है। स्टूडेंट्स के साथ ही उनके फ्लैट में रहने वालों और उनके संपर्�� में आए लोगों को सेल्फ आइसोलेट होने के लिए कहा गया है। ब्रिटेन में 4 लाख 80 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं और 42 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं।
स्पेन: पाबंदियां सख्त
स्पेन की राजधानी मैड्रिड में पाबंदियां सख्त कर दी गई हैं। नए नियमों के मुताबिक, बार और रे��्टोरेंट में पहले के मुकाबले अब 50% कम लोगों को ही सेवाएं दी जा सकेंगी। सभी दुकानें रात 10 बजे तक बंद करनी होंगी। निजी और सार्वजनिक स्थानों पर 6 से ज्यादा लोग नहीं जुट सकेंगे। देश में 8 लाख 10 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित मिले हैं और 32 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं।
कोलंबिया : स्लम एरिया में खतरा कोलंबिया में पांच महीने से लॉकडाउन है। हालांकि, प्रतिबंधों में ढील भी दी गई है। सितंबर से कुछ रेस्टोरेंट्स खोले गए हैं। सरकार का कहना है कि छोटे शहरों और स्लम एरिया में संक्रमण का खतरा टला नहीं है। कोलंबिया की राजधानी बोगोटा की मेयर क्लाउडिया ने शनिवार को कहा- महामारी की दूसरी लहर नवंबर-दिसंबर या इसके पहले भी आ सकती है। हमने तैयारियां की हैं। उम्मीद है यह पहले जैसी खतरनाक साबित नहीं होगी।
कोलंबिया की राजधानी बोगोटा की एक पार्किंग लॉट में सैनिटाइजेशन के काम में जुटा एक वर्कर।
रूस: 24 घंटे में 10,499 मामले रूस में 24 घंटे में संक्रमण के 10,499 केस मिले हैं जबकि 107 लोगों की जान गई है। 15 मई के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं। यहां अब तक 12.15 लाख मरीज मिल चुके हैं और 21,358 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां राजधानी मॉस्को सबसे ज्यादा प्रभावित है। देश में 5 अक्टूबर से सभी निजी कंपनियों को अपने 30% कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत देने के लिए कहा गया है।
रूस की राजधानी मॉस्को के अस्पताल में वॉलेंटियर को कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक वी का टीका लगाती एक डॉक्टर।
फ्रांस: एक दिन में रिकार्ड 16 हजार से ज्यादा मामले फ्रांस में 24 घंटे में 16 हजार 972 मामले सामने आए हैं। यह देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं। इससे पहले शुक्रवार को देश में 12 हजार 148 मामले सामने आए थे। देश में संक्रमण की दूसरी लहर शुरू होने के साथ ही राजधानी पेरिस समेत कई शहरों मे��� सख्त पाबंदियां लागू की गई हैं। अब तक फ्रांस में 6 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित मिले हैं और 32 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं।
फ्रांस की राजधानी पेरिस में एफिल टावर के पास मास्क लगाकर घूमते स्थानीय लोग।
इजराइल: प्रतिबंध के बावजूद देश भर में प्रदर्शन इजराइल में प्रदर्शन करने पर रोक होने के बावजूद शनिवार को कई जगहों पर रैलियां निकाली गई। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसा भी हुई। पुलिस ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में तेल अवीव में 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, येरूशलम में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इजराइल में कोरोना से जुड़ी नई पाबंदियों के तहत एक जगह पर 20 से ज्यादा लोगों के जुटने पर रोक है।
इजराइल के तेल अवीव में शनिवार को सरकार के खिलाफ निकाली गई रैली में शामिल प्रदर्शनकारी।
Source link
0 notes